Rajasthan News : बीकानेर में RO-EO की परीक्षा में बालों में विग पहनकर नक़ल का खेल
Rajasthan News : बीकानेर में राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी के परीक्षा में नकल का गड़बड़झाला खेल देखने को मिला. आरपीएससीसी द्वारा परीक्षा करवाया जा रही है. इस दौरान बीकानेर में परीक्षार्थी को बालों में विग पहनकर नक़ल करता पकड़ा गया. बीकानेर में दूसरी पारी के दौरान दो परीक्षार्थी को पुलिस ने डिटेन किया है. दोनों कैंडिडेट विग लगाकर आये थे.
Rajasthan News : बीकानेर में राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी के परीक्षा में नकल का गड़बड़झाला खेल देखने को मिला. आरपीएससीसी द्वारा परीक्षा करवाया जा रही है. इस दौरान बीकानेर में परीक्षार्थी को बालों में विग पहनकर नक़ल करता पकड़ा गया. बीकानेर में दूसरी पारी के दौरान दो परीक्षार्थी को पुलिस ने डिटेन किया है. दोनों कैंडिडेट विग लगाकर आये थे. विग के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस, मदर बोर्ड और सिम होम की बात सामने आई है.अन्य जगह पर भी ये मॉडस ऑपरेंडी इस्तेमाल में लाई जा सकती है. दोनों परीक्षार्थियों पर मुक़दमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी तेजस्वनी गौतम ख़ुद ग्राउंड जीरो पर मामले की पड़ताल कर रही है.