Rajasthan lok sabha election: मानवेन्द्र सिंह जसोल को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर जारी है. मानवेन्द्र जसोल की जल्द घर वापसी हो सकती है. सियासी जानकारों ने संकेत दिए. मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ( Former Foreign Minister Jaswant Singh ) के बेटे हैं. आज देर रात ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट ( BJP second list ) जारी हो सकती है. भाजपा राजसमंद सीट ( Rajsamand seat ) से मैदान में उतार सकती है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-