Rajasthan politics Ashok Gehlot : चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उड़न खटोले ने अब दक्षिणी राजस्थान का रुख कर लिया है . पिछले कुछ दिनों में लगातार दक्षिण पर फोकस करते हुए सीएम अशोक गहलोत के दौरे हुए हैं. माना जाता है कि मेवाड़ और वागड़ पर मजबूत पकड़ वाली पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होती है. 2023 में सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा फोकस इस बार मेवाड़ वागड़ संभाग पर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ संभाग के दौरे कर रहे हैं. लोगों के बीच पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिना रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दौरो से इस बार का दौरा अलग नजर आया. जिसमे सीएम गहलोत जनता के साथ कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करते नजर आए हैं.