Rajasthan News : लाख की चूड़ियां बेहद ही खुबसुरत होती है. और देखने में बहुत ही अच्छी लगती हैं. खास तौर पर शादियों में महिलाओं के हाथों में ये और ज्यादा जचती है. लाख की चूड़ियों का क्रेज तो विदेश तक है. राजस्थान की संस्कृति में लाख की चूड़ियां का विशेष महत्व है. लाख की चूड़ियों का सर्वाधिक व्यापार जयपुर के बाद करौली में देखा जाता है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और हैदराबाद में भी लाख की चूड़ियों को बनाया जाता है. तो देखिए कैसे तैयार होती है लाख की चूड़ियां ? कैसे तैयार होती है राजस्थानी लाख की चूड़ियां. देखिए वीडियो-