राजस्थान में एकबार फिर दौड़ी खुशियों की लहर , बेरोजगारों की होगी चिंता खत्म जल्द मिलेगा रोजगार . राजस्थान के शहरी बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी , प्रदेश सरकार लेकर आई है बेरोजगार युवाओं के लिए नई योजना .अब शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन मिलेगा रोजगार .राज्य सरकार ने बजट में शहर वासियों के लिए योजना लागू की है .आपकों बता दें शहरों में आमजन के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' लागू करने की घोषणा की थी.इस योजना के तह्त राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रतिवर्ष 100 दिन काम दिया जाएगा.इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जयपुर जिले में करीब 3 हजार बेरोजगारों ने रोजगार के लिए आवेदन भी कर दिया है.महात्मा गांधी नरेगा योजना की तर्ज पर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार शहरी बेरोजगारों को रोजगार देने जा रही है.हर बेरोजगार परिवार को अधिकतम 100 दिन का रोजगार मिलेगा, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन 100 दिन के रोजगार में शहरों में साफ-सफाई से लेकर अवैध होर्डिंग्स-बैनर हटाने, रंगाई-पुताई करवाने, पार्कों का रख-रखाव करवाने समेत 100 से ज्यादा काम हैं. राज्य में 200 से ज्यादा नगर पालिकाएं हैं, जहां इस योजना के तहत 800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. हर जिले की नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के लिए बजट निर्धारित है.