Rajasthan CM Oath Ceremony: जयपुर अल्बर्ट हॉल ( Albert Hall ) सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) पहुंचे हैं. अल्बर्ट हॉल में कल मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री ( Deputy Chief Minister ) शपथ ग्रहण करेंगे. अल्बर्ट हॉल में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. आज शाम तक अल्बर्ट हॉल ( Albert Hall ) सजकर तैयार हो जाएगा. क्योंकि कल शपथ समारोह है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-