Rajasthan : बीकानेर रेंज पुलिस का हजार जगहों पर छापा, अपराधियों को किया गिरफ्तार
Rajasthan : बीकानेर रेंज पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए 1 हजार से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा. बीकानेर संभाग के चारों जिलों में 354 टीमों में 1659 पुलिसकर्मी ने एक हजार 13 जगहों पर रेड मारी है. रेड के दौरान 15 हार्डकोर क्रिमनल, 32 स्टैन्डी वारण्टी सहित 435 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan : बीकानेर रेंज पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए 1 हजार से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा. बीकानेर संभाग के चारों जिलों में 354 टीमों में 1659 पुलिसकर्मी ने एक हजार 13 जगहों पर रेड मारी है. रेड के दौरान 15 हार्डकोर क्रिमनल, 32 स्टैन्डी वारण्टी सहित 435 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दानाराम व रोहित स्वामी के परिजनो को राउंडअप किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हथियार भी जब्त किए हैं. NDPS और एक्ससाइज़ एक्ट में भी कार्रवाई की गई है.