कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों के खाने के लिए राजगढ़ के चीतल और हिरण को परोसने पर बिश्नोई समाज ने विरोध दर्ज किया. समाज के लोगों ने PM मोदी के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि चीतों के भोजन के लिए चीतल और हिरण को नहीं परोसा जाए. विश्नोई समाज को इस घटना से दुख पहुंचा और भावना आहत हुई है. देखिए ये वीडियो-