NASA made discovery नासा ने एक बड़ी खोज कर सबको हैरान कर दिया है , पृथ्वी को छोड़ एक और पृथ्वी जैसा कुछ मिला है , इसे सुपर अर्थ कहा जा रहा है , वैज्ञानिकों ने इसका नाम 'रॉस 508 बी' रखा है , वैसे आपको बता दें हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक ऐसा ग्रह खोजा है हमारे सौरमंडल के बाहर स्थित ग्रहों को एक्सोप्लैनेट कहा जाता है, इसलिए रॉस 508 बी भी एक एक्सोप्लैनेट है , वहीं वैज्ञानिकों का कहना है की इस तरह का ग्रह अपनी सतह पर पानी बनाए रखने में सक्षम हो सकता है , हालांकि यहां पानी या जीवन वास्तव में पनपता है या नहीं, इस पर अभी और रिसर्च बाकी है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता जब तक कोई पुख्ता जानकारी ना मिल जाए