Arjun Bamaniya, Udaipur : बांसवाड़ा (Banswara News) जिले में तीन दिवसीय माही महोत्सव (Mahi Mahotssav) का शानदार आगाज आज शहर में हुआ. शहर में विशाल माही महोत्सव की शोभायात्रा निकली. जिसमे मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया (Arjun Sing Bamaniya Dance) ने गेर नृत्य किया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शहर के लोगों ने भाग लिया. शहर में निकली विशाल शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ,एसपी राजेश कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, एडीएम नरेश बुनकर सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग ,स्कूली बच्चे और कलाकारों ने भाग लिया.