Rajasthan से अलग होकर नया प्रदेश मरूप्रदेश बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब जब राजस्थान में 50 जिले बना दिए है. तो आम लोगों के बीच नए राज्य की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. सवाल ये कि अगर नया राज्य बनता है तो उसमें कौनसे जिले शामिल हो सकते है. वर्तमान में मरूप्रदेश का जो प्रस्तावित नक्शा है उसमें जोधपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहर है. इसके अलावा सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा नागौर और पाली जिले भी होंगे. तो वहीं Bikaner संभाग से चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमान गढ़ जिले भी शामिल होंगे. शेखावाटी से सीकर जिले के साथ साथ झुंझुनूं को भी मरूप्रदेश का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि Ashok gehlot या किसी भी अन्य नेता ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.