Kota News : कोटा के नान्ता इलाके में पैंथर से टेंशन बरकरार है. 4 दिन बाद भी पैंथर का रेस्क्यू नहीं होने से स्थानीय लोगों में दहशत के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. 70 घंटे से ज्यादा का वक्त होने व 7 कैमरे व तीन पिंजरे लगाने के बाद भी पैंथर पकड़ में नहीं आया है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ पुराने महल के 500 मीटर एरिए में घूमा है.