Kota News : कोटा जिले के सुकेत में रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) वाहनों में भरकर धड़ल्ले से गोरखधंधा खुलेआम चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा एनएच 12 पर एलपीजी भरते समय सामने आया. दरअसल एक वैन में रसोई गैस सिलेंडर की टंकी से गैस भरते समय बड़ा हादसा हो गया. गैस भरते समय अचानक वैन ने आग पकड़ ली. इस दौरान देखते ही देखते आग की लपटों ने वैन को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. वैन के पास अवैध तरीके से गैस भर रहे व्यक्ति और वैन मालिक ने भागकर अपनी जान बचाई. आग का गोला बनी वैन से निकली आग की भीषण लपटे गैस की टंकी से 10 फीट तक धु धु कर जलने लगी.