Kota News : मोईकलां में आधी रात को शराब के नशे में हेड कॉन्स्टेबल ने बवाल मचाया है. इस दौरान नशे में चाय की दुकान पर खड़ी 4 बाइक को लठ मारकर तोड़ दिया. इस दौरान बाइक सवार को भी हेड कॉन्स्टेबल ने लठ मारे. मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में ऐसी हरकत हेड कॉन्स्टेबल पहले भी कर चुका है. रात को ही हेड सुरेश के खिलाफ बपावर थाने में शिकायत दी. हेड कॉन्स्टेबल की करतूत का वीडियो भी सामने आया है.