Kota News : बाघिन टी 114 की मौत के बाद रणथम्बोर से कोटा के बायलोजिकाल पार्क में लाए गए दोनों शावकों को अब कोटा की आबोहवा रास आने लगी है. वही अब लगातार दोनों की अठखेलियां कर्मचारियों के चेहरों पर भी खुशी ला रही है. रणथंभौर से कोटा में अभेडा बायलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था. उस समय दोनों कमजोर हालत में थे. तीन महीने में ही शावकों का वजन 5 गुना बढ़ गया है. उन्हें अच्छी डाइट दी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से उनपर निगरानी रखी जा रही है.