kota news: कोटा से खबर है जहां नोट डबल करने का झांसा देने वाले बाबा की तलाश जारी है. बाबा ने चावल से नोट बनाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से ठगी की है. पुलिस शातिर बाबा की तलाश में जुटी है जिसका पता सवाई माधोपुर में चला परंतु बाबा मौके से फरार हो गया. जिसके घर में बाबा रहता था उससे पूछताछ की जा रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-