Rajasthan News: विश्व विख्यात खाटूधाम में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला आज शुरू हो गया है. 11 दिन तक चलने वाले इस वार्षिक महोत्सव में देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम के दरबार में दर्शन करने पहुंचेंगे. मेले में आने वाले करीब 35 से 40 लाख श्याम भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा भी मेले की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है और 170 चिकित्साकर्मी मेले में श्याम भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए हैं. बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर बाबा श्याम के दरबार को सजाने का कार्य जोरों से चल रहा है.