Jodhpur News : जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के बालोतरा में विवाहिता के साथ हैवानियत का की घटना के बाद घायल विवाहिता ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब परिजन एक करोड़ की आर्थिक मदद, एक सदस्य को सरकारी नोकरी के साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चरी में धरने पर बैठे हैं. जब तक मांग पूरी नही होती तब तक शव उठाने से इनकार किया है. मोर्चरी परिजनों के साथ ही इलाके के नेता धरने पर बैठ गए. एमजीएच मोर्चरी में धरने में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुँच गए. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान इसे लव जेहाद बताते हुए कहा कि यह कोई पहली घटना नही है. प्रदेश में ऐसी कई घटना सामने आई हैं. प्रदेश में जंगलराज बन चुका है. हम पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. कहा सरकार की ऐसे लोगो को सह हैं.