Jhunjhunu News : झुंझुनूं पुलिस ने एडीजी क्राइम और जयपुर रेंज आईजी के निर्देशन में बदमाशों पर बड़ा धावा बोला है. जिसमें 200 से ज्यादा बदमाशों को राउंड अप किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई का एसपी मृदुल कच्छावा ने खुलासा करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि बदमाशों में सख्त मैसेज चला जाए कि या तो अपराध करना छोड़ दें या फिर झुंझुनूं जिला छोड़ दें. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, एडीजी क्राइम और जयपुर रेंज आईजी के निर्देशन में झुंझुनूं पुलिस की 68 टीमों का गठन किया था. इन टीमों आज अल सुबह से बदमाशों के ठिकानों पर दबिशें दी. करीब 215 जगहों पर दबिशें दकर 200 से अधिक वांछित अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, एक्टिव क्रिमिनल्स और अन्य बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. जिनका सभी का विस्तृत नोट तैयार किया जा रहा है. इनमें से कईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले भी दर्ज किए जा रहे है. जिन-जिन के पास अवैध सामान मिला है। उस हिसाब से उन पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.