Jaisalmer latest News: जैसलमेर के पोकरण में भादरिया गांव से चार किलोमीटर दूर फिल्ड फायरिंग रेंज के पास एक ऊंटनी व उसका बच्चा विचरण कर रहे थे. इस दौरान सैन्य अभ्यास के दौरान एक बम ऊंटनी के ऊपर आकर गिर गया. जिससे ऊंटनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ऊंटनी का बच्चा लगातार दो तीन दिनों तक अपनी मृत मां के आसपास घूमता रहा और उसकी आंखों से आंसू टपकते रहे. जिसके बाद भादरिया गौशाला ने ऊंटनी के बच्चे को अपने कब्जे में लिया.(वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-