Jaipur News: आबकारी विभाग ने निरीक्षक राजेंद्र राणावत और प्रहराधिकारी ममता शार्दुल की अगुआई में जयपुर शहर के मालवीय नगर के एक बीओबी रेस्टोरेंट पर दबिश दी. सूचना मिली थी के रेस्टोरेंट में बिना लइसेंस के शराब पिलाई जा रही है. दबिश में अंग्रेजी शराब की 2 बोतलें व बियर की 61 बोतलें मिलीं. कार्यवाई में बारटेंडर को गिरफ़्तार एवं रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-