Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध तेज हो गया है. अब डॉक्टर और सरकार आमने-सामने आ गए हैं. इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों ने आंदोलन को समर्थन दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 2 घंटे के कार्य बहिष्कार को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया है. डॉक्टरों के साथ कथित मारपीट के विरोध में डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. RMCTA, MCTAR के डॉक्टरों ने गेट मीटिंग में 2 घंटे के कार्य बहिष्कार को अगले 24 घंटे तक के लिए बढ़ाने का एलान किया.