Jaipur News: जयपुर में पिछले कई दिनों से अशोक नगर थाने के सामने धरना दे रहे है भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (KIRODI LAL MEENA ARRESTED ) को आज पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें चाकसू थाने ले जाय गया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चाकसू थाने पहुंचे. राठौड़ ने सांसद मीणा से बातचीत की है. साथ ही राठौड़ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कल राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन पर चर्चा की.