Jaipur News : जयपुर में राजस्व कर्मियों के हड़ताल के चलते पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ है. हड़ताल से सरकारी दफ्तरों में कामकाज नहीं हो रहा है. राजस्व कर्मी और मंत्रालयिक कर्मचारी अवकाश पर हैं. हड़ताल के चलते कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, डीएसओ ऑफिस, रजिस्ट्री ऑफिस वीरान पड़े हुए हैं. हड़ताल के चलते सरकारी ऑफिसों में आम जनता से जुड़े काम नहीं हो रहे हैं. हड़ताल से काम के लिए आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हड़ताल के चलते रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है जिसके चलते सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. हड़ताल के दौरान राजस्व कर्मियों ने कहा कि मांगे नहीं मानी तो प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे.