Jaipur news: प्रदेश में बाढ़ और उससे हुई बर्बादी को लेकर बड़ी खबर है. जहां अतिवृष्टि के चलते प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए थे. जिसमें अपने- अपने जिलों के दौरे के लिए ये निर्देश दिए गए थे. लेकिन 23 में से 15 मंत्री ही जिलों में पहुंचे. वही जो मंत्री गए वे अधिकांश के दौरे बैठकों तक सीमित रहे. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-