Jaipur News: जयपुर में बच्चों के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल ( jaipur JK Lone Hospital Fire ) में मंगलवार अलसुबह प्री फैब्रिक वार्ड में आग लग गई. आग के बाद वार्ड में धुआं ही धुआं भर गया है. धुआं भरने से बच्चों बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. आग से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. आग की सूचना पर मौके पर पांच दमकल पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. जिस वार्ड में आग लगी उस में कैंसर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चे भर्ती थे.