Jaipur News : जयपुर के ज्योति नगर थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. वकील के साथ मारपीट करने और थाने में दर्ज एक मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने से जुडा मामला बताया जा रहा है. रामप्रकाश मीणा की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. ज्योति नगर थाने के एसआई मुकेश, एएसआई करण सिंह, हैड कांस्टेबल विरेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिसकर्मियों पर धमकाने, मारपीट करने और दुरव्यवहार करने के आरोप लगे है. कोर्ट के दखल के बाद ज्योति नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. एसीपी राजेन्द्र रावत को मामले की जांच सौंपी गई.