जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का राहुल गांधी से सवाल, पूनिया ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच आज पूछा दूसरा सवाल कहा-राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन के नाते राजस्थान आए हैं. लेकिन राजस्थान के लोगों को अपराध से मुक्ति कब दिलाएंगे? राहुल गांधी अपनी पार्टी के राज की सुध तो लेते, पूनिया ने पूछा - महिलाओं अनुसूचित जाति जनजाति और बच्चियों को राहुल गांधी न्याय कब दिलाएंगे? (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)