NEET Result: हाल ही में जारी नीट परीक्षा परिणाम के बाद सलेक्ट विद्यार्थियों की सफलता के किस्से हर कहीं सुनने को मिल रहे है. लेकिन बस्सी कस्बे की दिशा की कहानी इसके उलट है. दिशा के डॉक्टर बनने के सपने को एग्जाम सेंटर में एक चाय के कप ने तोड़ दिया. बिना गलती दिशा जिम्मेदारों ने मिन्नतें करती रही और अपने कैरियर की दुहाई देती रही लेकिन जिम्मेदारो ने कोई रहमदिली नही दिखाई. आखिरकार एक शिक्षक की गलती दिशा को भुगतना पड़ा. हालांकि अब न्याय के लिए दिशा ने कोर्ट की शरण ली है और कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन को 4 जुलाई को सीसीटीवी फुटेज व दस्तावेजों के साथ कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है.