Jaipur News: जयपुर में अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए ने की कार्रवाई. जोन 10 में अवैध रूप से किया गए निर्माण पर जेडीए ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जेडीए विजिलेंस विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 में आगरा रोड पर बेशकीमती भूमि पर बाउंड्री वॉल, तारबंदी कर अवैध रूप से निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. रघुवीर सिंह ने बताया कि सरकारी बेसकीमती भूमि पर 14 लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. जिन्हें पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया. लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं देने व अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.