Jaipur News: राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. राजधानी जयपुर स्थित विश्व विख्यात पर्यटन नगरी आमेर को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में सरकार विकसित करने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14.56 करोड रूपये की वित्तीय स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही हस्तशिल्प कारीगर, कलाकारों सहित हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.