Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय तूफान का राजस्थान में कहर जारी है. आज भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बाड़मेर जिले में सबसे अधिक असर दिखा रहा तूफान. मरुस्थल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाड़मेर में 12 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सिरोही जिले में भी 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई. बारिश गुलाबी नगरी जयपुर में मौसम सुहाना हुआ. अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नागौर ,जोधपुर, जालौर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बांसवाड़ा, में भारी बारिश मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है..