Animal Video, Kota News: राजस्थान में बारिश आफत लेकर आई. नदी नाले लबालब है. वहीं कोटा में मगरमच्छ के आने से लोग परेशान है. दरअसल, तलवंडी रोड पर एक मगरमच्छ घुमता नजर आया. करीब दो मिनट तक एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता रहा. वीडियो देखने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गे. डरने की एक वजह ये भी है कि यहां पहली बार मगरमच्छ दिखाई दिया. देखिए वीडियो-