CM Ashok Gehlot : राजस्थान में विशेष योग्यजनों के लिए गहलोत सरकार ने बडी राहत दी है. सरकार ने कुष्ठ रोग मुक्त पेंशनधारियों की पेंशन बढाई है. सरकार ने 1500 की जगह अब 2500 रूपए प्रतिमाह पेंशन देने का ऐलान किया है. 75 वर्ष से कम आयु के विशेषयोग्यजनों को 1000 रूपए पहले दिव्यांगजनों को 750 रूपए प्रतिमाह मिलती थी. पेंशन 75 वर्ष से अधिक आयु के विशेषयोग्यज को 1250 मिलेंगे. सामाजिक न्याय सचिव समित शर्मा के आदेश 1 मई से लागू होंगे. जून के महीने में पेंशनधारियों को बढी हुई पेंशन मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी.