Chomu News: चौमूं में रामपुरा पुलिया पर नशे में धुत एक CNG ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर ट्रक लेकर घुस गया. रॉन्ग साइड पर ट्रक दौड़ाते समय ट्रक पलट गया था. ट्रक चालक राजेंद्र नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर के ड्रिंक एंड ड्राइव अथवा मुक़दमे दर्ज किये हैं. इस हादसे के बाद गैस एजेंसीयों सलवाल उठ रहे हैं की क्या गैस एजेंसीज को ऐसे ड्राइवर्स की भनक नहीं होती है. क्या ऐसे हादसों के बाद गैस एजेंसीज की कोई जवाबदेही नहीं होती है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-