Bharatpur News: भरतपुर में आमोली टोल प्लाजा पर पुलिस कारकेट पर हमला किया गया है. हार्डकोर क्रिमिनल कुलदीप जघीना को पुलिस टीम जयपुर से भरतपुर लेकर आ रही थी. इस दौरान पुलिस पर हमला हो गया और कुलदीप जघीना को कई गोलियां लगी हैं. कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल की आज कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच हत्याकांड के दोनों आरोपियों को कोर्ट लाया जा रहा है. कुलदीप जघीना ने गैंगवार के चलते खुद की हत्या की अंदेशा जताया है. कुलदीप जघीना और उसके साथियों ने कृपाल जघीना की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या की थी.