Bharatpur News : भरतपुर के श्रीमति कमलेश आईटीआई कॉलेज में रीट की परीक्षा देते हुए एक डमी केंडिडेट को पकड़ा गया. यह डमी केंडिडेट अपने जीजा की जगह पेपर दे रहा था. शिक्षक द्बारा जब सभी अभ्यर्थियों के आईडी कार्ड चेक किए गए तो शिक्षक को शक हुआ और तुरंत सेवर थाना पुलिस को बुलाकर डमी केंडिडेट को पुलिस के हवाले कर दिया. सेवर थाना अधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि डमी केंडिडेट धीरज राजाखेड़ा का रहने वाला है, आज धीरज के जीजा राहुल को पेपर देने के लिए आना था, लेकिन राहुल की जगह धीरज पेपर देने आया. पेपर शुरू होने के बाद जब शिक्षक द्बारा अभ्यर्थियों के आईडी कार्ड और सिग्नेचर करवाए जा रहे थे तो उस समय शिक्षक को धीरज पर शक हुआ और उसके सभी कागजों की जांच गहनता से की गई. जिसमें सामने आया कि वह किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहा है. जिस पर शिक्षक ने तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचना देकर सेवर थाना पुलिस को बुलवाया. मौके पर पहुंची सेवर थाना पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल धीरज से पूछताछ की जा रही है.