Bharatpur News : भरतपुर के कांमा में खेतों में खड़ी फसल में बालिका का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. फसल में मिला शव गांव करमूका बास निवासी मृतका बताई जा रही है. इस दौरान परिजनों ने हत्या कर शव को खेतों में पटकने का आरोप लगाया है. कामां पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है.