Advertisement
trendingVideos/rajasthan/india/rajasthan1224759
Video ThumbnailPlay icon

सावन से पहले बारिश ने चेहरे पर ला दी मुस्कान

प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत देना शुरू कर दिया है.बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई हिस्सों में हुई मध्यम से तेज बारिश हुई है.जिससे तापमान में गिरावट से लोगों को राहत मिली है.बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है.तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि "पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में अगले 4-5 दिनों तक प्री मानसून की बारिश की गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.

Advertisement