Tiger Video: चंद्रपुर (Chandrapur) जिला समृद्ध वन्य जीवन और वन विविधता से समृद्ध है. इस जिले में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (tadoba andhari tiger reserve) में कोर टूरिज्म (Tourist Place) को 1अक्टूबर से खोल दिया गया है. लेकिन बाघ (Tiger) बफर जोन में भी रहते हैं. उसी बफर क्षेत्र में, चिमूर तालुका के निमधेला के बफर क्षेत्र में रामदेगी स्थित विट्ठल-रुकमाई मंदिर की टिन की छत पर नागरिकों को एक बाघ दिखाई दिया. वहीं नीचे उपासक को देखने को मिले. छोटा मटका नाम का बाघ शावक यहां का स्थायी निवासी है. अरविंद नाम के एक वन्यजीव प्रेमी ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया है. देखिए वीडियो-