Ashok Gehlot on Sudan Conflict : सूडान की राजधानी खार्तूम सहित देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा जारी है. इस हिंसा में एक भारतीय समेत 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सूडान संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर नजर आ रहे हैं. राजस्थानियों को सुरक्षित लाने पर काम शुरू हो गया. दिल्ली स्थित मुख्य आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउण्डेशन को ज़िम्मेदारी सौंपी गई. तकरीबन 40 राजस्थानियों के सूडान में फँसे होने की सूचना है. सरकार नेहैल्पलाइन नम्बर +91 83060 09838, 0141-2229111 011-23070807 स्थापित किए. सूडदान में फंसे भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्र जताई है और वहां से उनकी जल्द से जल्द निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा है. देखिए वीडियो-