Animal Video, Baran News: बारां के शाहाबाद कस्बे में नेशनल हाइवे-27 फोरलेन बाईपास पर सोमवार शाम को पैंथर नजर आया. शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने के बाद से पैंथर की साइटिंग बढ़ रही है. वन विभाग ने हाइवे पर वाहन धीमी गति से चलाने, पैंथर दिखने पर दूरी बनाए रखने और जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह केलवाड़ा से शाहाबाद आ रहे थे. शाम सात बजे शाहाबाद बाईपास शाहाबाद की तरफ हाइवे की घाटी के ऊपर पैंथर दिखाई दिया. कार से करीब 15 फीट की दूरी से पैंथर के फोटोग्राफ लिए. कुछ ही देर में पैंथर छलांग लगाकर जंगल में चला गया. देखिए वीडियो-