Dance Video: कृष्ण नगरी द्वारका में 37000 अहिरानी के महारास का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अखिल भारतीय अहिर समुदाय की 37,000 महिलाएं महारास में शामिल हुईं. सभी ने एक साथ गरबा किया. बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय यादव समाज और अहिरानी महिला मंडल द्वारा किया गया. जिसे नंदधाम परिसर का नाम दिया गया है. इस दौरान एक साथ 37000 महिलाओं को डांस करते हुए देखा गया जो कि काफी अद्भुत था. देखिए वीडियो-