Alwar News : अलवर में दाउदपुर रेलवे फाटक ट्रेन के आने के समय पर बंद हो रहा था और इसी दौरान एक ईट से भरी हुई टैक्टर ट्रॉली चालक वहां से निकाल रहा था की तभी रेलवे ट्रैक पर अचानक टैक्टर ट्रॉली का हुक टूट गया और टैक्टर से ट्रॉली अलग हो गई. यह सब देख टैक्टर चालक ट्रॉली को मौके पर छोड़कर टैक्टर लेकर फरार हो गया. ऐसे में रानी खेत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और हादसा होते होते बच गया. अचानक ट्रेन को आउटर पर ही रोकना पड़ा. ट्रॉली का रेलवे ट्रैक पर हुक टूटने के बाद अलवर से दिल्ली और जयपुर जाने वाली सभी ट्रेन बाधित हो गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की सूचना स्टेशन मास्टर और आला अधिकारियो और कर्मचारियों को लगी तुरन्त रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. तुरन्त आने जाने वाली गाड़ियों के सिग्नल डाउन करवाये गए. इसी दौरान रानी खेत ट्रेन के भी आने का समय हो गया था. तुरन्त रानी खेत ट्रेन को आउटर पर रोका गया. थोड़ी से लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती थी.