Alwar News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश बनकर अलवर के व्यापारी को धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल शनिवार को 11.30 पर आया. तो व्यापारी समझा कोई मजाक कर रहा है और फोन काट दिया .पर जब व्हाट्सएप पर व्यापारी के मकान और एके-47 व गोलियों के फोटो भेजने से दहशत में आ गया व्यापारी. तुरंत ही उसने अलवर एसपी आनंद शर्मा को व्हाट्सएप के जरिए भेजे फोटो और पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश बन कर धमकी भरा कॉल आया और 30 लाख रूपए की रंगदारी मांगी. मैनेजर ने मजाक समझ कर फोन काट दिया. तो उसके व्हाट्सएप पर बदमाश के द्वारा उसके मकान ,शोरूम और हथियारों की फोटो के साथ एक वीडियो भेजा गया और तस्वीर भेज कर कहा कि ये तू है, तेरा घर है ,तेरी दुकान है जो गोलियां दिखाई दे रही है वह तुझ पर और तेरे घर पर बरसेगी.