Alwar news: अलवर से खबर है जहां बारिश से कहर जारी है. अलवर के दो मकान के दो कमरे धराशाई हो गए. जिससे लोगों का आसरा छिन गया है. हालांकि हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है. वही कमरों मे रखा सामान दब गया. इसके अलावा अंडर ग्राउंड मे भी पानी भर गया है. ( विडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)