Alwar News: सरिस्का बाघ अभ्यारण क्षेत्र में हुई जोरदार बरसात के बाद एनीकट सहित और पोखर में आया पानी. सरिस्का में बने एनीकटों में भी पहुंचा भरपूर पानी. जिससे वन्यजीवों को काफी लाभ मिलेगा. इस वर्ष गर्मियों के समय में भी हुई बरसात से एनीकट में भी पानी भरा रहा. वही अब दोबारा से मानसून सक्रिय होने पर आज रूपारेल नदी में भी करीब 1 फुट पानी की आवक देखने को मिली है. जिसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि जयसमंद बांध में अब नदी की सफाई होने के बाद जो अवरोधक है उनकी खुदाई होने के बाद पानी सही मात्रा में जयसमंद में जा रहा है. वही मालाखेड़ा रोड पर स्थित रूपारेल नदी के पुल पर जो जलकुंभी थी उन्हें अलवर विधायक संजय शर्मा ने हटवाया था. अब किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है और रूपारेल नदी में अब लगातार अच्छी बरसात के बाद बह रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी फायदा है.