Ajmer latest News: अजमेर JLN अस्पताल ( Ajmer JLN Hospital ) में रेजिडेंट डॉक्टर व परिजनों में विवाद ( Dispute between resident doctor and family members ) हुआ. रेजिडेंट डॉक्टर ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया. मरीज की तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा रेजिडेंट से मारपीट की गई. रेजिडेंट डॉक्टरों ने मामले में JLN अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-