Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने डीपीसी की मांग को लेकर आयोग प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पांच दिन का सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का आरोप है की सरकार की और से नियमित डीपीसी करने का सर्कुलर जारी होने और दो बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी आयोग प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा है. जिससे कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. कर्मचारियों का आरोप है की आरपीएससी दूसरे सभी विभागों की नियमित रूप से डीपीसी कर रहा है लेकिन अपने ही विभाग के कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रहा है. कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आरपीएससी के बाहर धरना शुरू कर दिया है और जब तक डीपीसी प्रक्रिया शुरू नही होती आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है.