Ajmer News: अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दरगाह के खादिमों में नाराजगी हैं. खादिमों ने दरगाह कमेटी से इस मामले में कारवाई करने की मांग की है. वायरल वीडियो दरगाह के मकबरे में बनना बताया जा रहा है. खादिम इसे दरगाह की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं. खादिमों के अनुसार वीडियो में मौजूद व्यक्ति फारूक बागबान है. वह दरगाह में समय-समय पर आता है. अलग-अलग खादिमों की गद्दी पर बैठा भी नजर आता है. दरगाह के खादिम पीर नफीस मियां चिश्ती ने बताया कि इससे दरगाह की इज्जत और गरिमा को ठेस पहुंचती है. देखिए वीडियो-